HomeUncategorizedजशपुर: जैन मंदिर तिराहे पर भीषण टक्कर, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने स्कूटी...

जशपुर: जैन मंदिर तिराहे पर भीषण टक्कर, तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने स्कूटी को मारी टक्कर; दो गंभीर घायल, एक रांची रेफर



जशपुर/10 अक्टूबर 25: शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक जैन मंदिर तिराहे पर गुरुवार की दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत नाजुक होने पर उसे तत्काल रांची रेफर किया गया है, जबकि दूसरे घायल का इलाज जशपुर जिला अस्पताल में जारी है।


दुर्घटना का विवरण इस प्रकार है
प्रत्यक्षदर्शी कमलेश जैन के अनुसार, कॉलेज रोड निवासी संजय जैन अपनी स्कूटी से सन्ना रोड की तरफ जा रहे थे। ठीक इसी समय, सन्ना रोड की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने नियंत्रण खो दिया और सीधी स्कूटी से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहन सड़क पर औंधे मुंह गिरे और सवार दूर जा छिटके।


घायलों की स्थिति और उपचार
हादसे में स्कूटी सवार संजय जैन को काफी गंभीर चोटें आईं और उनका पैर टूट गया। उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने संजय जैन की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया। वहीं, मोटरसाइकिल सवार युवक भी बुरी तरह घायल हुआ है और उसका इलाज जशपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
14.4 ° C
14.4 °
14.4 °
71 %
2.4kmh
0 %
Thu
14 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
31 °

Most Popular