HomeUncategorizedपवन साय जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ भूतपूर्व छात्र सम्मेलन

पवन साय जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ भूतपूर्व छात्र सम्मेलन


दुलदुला। सरस्वती शिशुमंदिर दुलदुला में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्रारंभ से अब तक के सैकड़ों पूर्व छात्र एकत्रित हुए। इस संगम में विद्यालय से निकले 16 डॉक्टर, 18 इंजीनियर, 35 से अधिक शिक्षक, तथा राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अनेक पूर्व छात्र शामिल हुए।

मुख्य अतिथि श्री पवन साय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “व्यक्ति का जीवन केवल व्यक्ति या परिवार तक सीमित नहीं होता, यह संपूर्ण राष्ट्र के लिए होता है। आज के प्रतिस्पर्धा के युग में जीवन मूल्यों की शिक्षा शिशुमंदिर जैसे विद्यालयों में ही प्राप्त होती है।”

विशिष्ट अतिथि श्री राजीव रंजन नंदे जी ने कहा कि “विद्या भारती राष्ट्र के पुनर्जागरण की प्रमुख धारा है। यहां से निकलने वाले छात्र राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे हैं।”

पूर्व विद्यालय पहुंचकर अनेक छात्र–छात्राएं भावुक हो उठे। अनुभव कथन में उनकी भावनाएं झलकती रहीं।
कार्यक्रम में कई पूर्व आचार्यों की उपस्थिति ने विद्यार्थियों को विशेष रूप से उत्साहित किया।
विद्यालय के उत्कृष्ट पूर्व छात्रों को मंच से सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत नायक, जनपद अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ता, पालकगण तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
पूर्व छात्र सम्मेलन सौहार्द, स्मृतियों और राष्ट्रभावना के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
28 ° C
28 °
28 °
25 %
4.9kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
28 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
32 °

Most Popular